कार सवार युवक और युवती आंगनवाड़ी वर्कर से सोने की बालियां और मोबाइल छीनकर हुए फरार, मामला दर्ज
हरियाणा। फतेहाबाद के गांव अहरवां में ढाणी रूढीवाली के पास आंगनवाड़ी वर्कर से लूटपाट की घटना सामने आई है। एक कार सवार युवक और युवती ने पहले रास्ता पूछने के बहाने आंगनवाड़ी वर्कर को लिफ्ट दी, फिर गले पर धारदार हथियार (कापा) रखकर उसकी सोने की बालियां और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लुटेरों ने वारदात के बाद महिला को कार से धक्का मारकर घायल करने की भी कोशिश की।
यह घटना तब हुई जब कर्मजीत कौर, जो कि ढाणी रूढीवाली निवासी हैं, अपनी ड्यूटी पर आंगनवाड़ी जा रही थीं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक कार में सवार युवक-युवती ने रतिया का रास्ता पूछकर उन्हें लिफ्ट दी। लेकिन आंगनवाड़ी के पास पहुंचने पर, जब उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा, तो आरोपियों ने गाड़ी भगा ली और उन्हें धमकाते हुए सोने की बालियां उतारने को कहा। जब उन्होंने मना किया, तो युवक ने कापा सिर पर मारा और गर्दन पर रखकर उन्हें धमकाया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी बालियां और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद उन्हें कार से टक्कर मारने की कोशिश करते हुए आरोपी रतिया की ओर भाग गए।
फिलहाल, सदर पुलिस ने कर्मजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।