अखिलेश यादव बोले- 11 का बुक था योगी का टिकट, आज ही चले गए गोरखपुर
अखिलेश यादव ने आज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और छह विधायकों को शामिल किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने मंच से बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी के पास 11 मार्च को गोरखपुर का टिकट है, लेकिन आप (भाजपा से विधायक) के आने से आज वह लखनऊ से गोरखपुर चले गए हैं। अखिलेश ने कहा कि उनका जाना जरूरी है क्योंकि उन्होंने राज्य को बर्बाद कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी क्रिकेट खेलना नहीं जानते लेकिन कैच छूट गए. बीजेपी को मिले हिट विकेट
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब स्टूल से मंत्री का क्या होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी में शामिल होकर हमारा हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली की बात हो रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं में फिजिकल क्या है. उसका कोई मेल नहीं है। किसी ने सोचा कि क्या कोई प्रतिबंध होगा। हम चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करेंगे, लेकिन हम इस भाजपा से शारीरिक रूप से लड़ेंगे।
इससे पहले सबसे पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। कुछ का कहना है कि बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ गई है. मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंखों में धूल झोंककर सत्ता हथिया ली. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दलित-पिछड़ों की सरकार बने, खट्टा क्रीम खाओ। स्वामी प्रसाद ने कहा कि 85 हमारा है, 15 भी बंटा हुआ है।