मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, एलडीए ने की कार्रवाई; देखें वीडियो
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 में माफिया-अपराधियों पर कार्रवाई का डंडा चलने लगा है. रविवार को लखनऊ में मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगत नारायण सिंह के 3 मंजिला अवैध मकान पर बुलडोज़र चला है. यह मकान चिनहट के सतरिख रोड स्तिथ देवराजी विहार में बना है. जानकारी के मुताबिक LDA से बिना नक्शा पास कराये 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान बनाया गया था. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा.
बता दें, गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में तत्कालीन रामगढ़ ताल एसओ जगत नारायण सिंह समेत 6 लोग नामजद हुए थे. वर्तमान में सभी गोरखपुर जेल में बंद हैं. मामले की सीबीआई जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, सब-इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा, विजय यादव सहित 6 को मामले में आरोपी बनाया गया है.
इस केस की रिपोर्ट मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में 29 सितंबर को दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि मनीष गुप्ता रामगढ़ताल थानांतर्गत एक होटल में रुके हुए थे. जहां पर 27/28 सितंबर की आधी रात को अभियुक्तगण उनके कमरे में गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. जब मनीष गुप्ता ने उनका विरोध किया, तो सभी पुलिस वालों ने उनकी पिटाई कर दी. इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.