निकाय चुनावः- तेरह दिन में योगी ने लगाया संवाद का अर्द्धशतक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार मंगलवार को थम गया. निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम योगी की जनसभाओं की अच्छी खासी डिमांड थी. नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 दिन में मुख्यमंत्री योगी ने हाफ सेंचुरी लगा दी. दोनों ही चरणों में सीएम योगी ने धुआंधार प्रचार किया. इलेक्शन कैंपेन के दौरान वह राज्य के सभी 18 मंडलों व 17 नगर निगम क्षेत्रों में पहुंचे. मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम कानपुर, बांदा व चित्रकूट में जनसमर्थन की अपील की. निकाय चुनाव में आक्रामक प्रचार अभियान के दौरान सीएम ने गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3, वाराणसी व अयोध्या में दो-दो रैली व सम्मेलन को संबोधित किया.
निकाय चुनाव में CM योगी का दौरा
24 अप्रैलः सहारनपुर, शामली और अमरोहा
25 अप्रैलः रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ
27 अप्रैलः मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा व लखनऊ
28 अप्रैलः सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर व गोरखपुर
29 अप्रैलः गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी
1 मईः मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी व गोरखपुर
2 मईः प्रयागराज, झांसी व लखनऊ
3 मईः बलिया, मऊ, आजमगढ़ व संतकबीर नगर
4 मईः सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या
5 मईः हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व गाजियाबाद
7 मईः अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली
8 मईः बाराबंकी, मीरजापुर व अयोध्या
9 मईः कानपुर, बांदा व चित्रकूट
योगी ने चुनावी जनसभाओं की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की थी. उन्होंने हर जनसभा में पूर्व की अखिलेश यादव सरकार के राज में खस्ताहाल कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. वहीं सीएम योगी ने राज्य में निवेश और लोककल्याणकारी योजनाओं के नाम पर वोट मांगा है. इलेक्शन कैंपेन के अंतिम दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की और विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला किया. वहीं, सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.