उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

योगी कैब‍िनेट का बड़ा फैसला, गांवों के घरों को होटल और लाज के रूप में करेंगे व‍िकस‍ित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर आज मुहर लग गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट बैठक में करीब 24 प्रस्ताव पास किये गए हैं। बैठक में नई पर्यटन नीति को भी मंजूरी मिल गई है। वहीं योगी कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र से जुड़े प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी दी है। विधानसभा शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होगा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव योगी कैबिनेट के सामने रखे गए थे, जिसमें से 24 के करीब प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। बैठक में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय पर्यटन विभाग के दृष्टिगत लिया गया हैं। कैबिनेट की नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिलने के साथ ही पुराने महलों को हेरिटेज होटल में बदलने का रास्ता साफ हो गया है। अब योगी सरकार की मदद से महलों और पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित किया जाएगा।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कुछ बेहद जरूरी कदम उठाए गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले पुराने घरों को विलेज स्टे योजना के तहत मदद की जाएगी। इससे इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे। वहीं संभल में स्टेडियम बनाने को लेकर भी कैबिनेट की सहमति मिल गई है।

सीएम योगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होगा। जिसमें सदन की कार्यवाही की जाएगी, सत्र तीन दिन तक चलेगा। वही कैबिनेट बैठक में 2 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव भी पास हुआ है। एचआईटी गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके साथ ही पीजीआई में क्रिटिकल केयर यूनिट के लिये 12 बेड बढाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।

वहीं यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स नियमावली में भी संशोधन किया गया है, यूपी विशेष सुरक्षा बल की तीन वाहिनी के वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें 244 नए वाहन क्रय किए जाएंगे और पुराने वाहनों को नीलाम किया जाएगा। राज्य में नई सोलर नीति को लागू किया जाएगा। आने वाले 5 वर्षों में 22000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights