योगी आदित्यनाथ के पास एक भी गाड़ी नहीं, वैसे हैं करोड़पति, जानें- सीएम बनने के बाद कितनी बढ़ी संपत्ति
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बनाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक पिछले चार साल में योगी की संपत्ति में करीब 59 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1.54 करोड़ रुपये हो गई है। 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72.17 लाख रुपये थी.
शुक्रवार को दाखिल पैम्फलेट के साथ दिए गए हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री के भी दो हाथ हैं. इनमें एक लाख की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की राइफल है। योगी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35,24,708 रुपये और 2.33 लाख रुपये का बीमा है।
नई दिल्ली, संसद भवन में एसबीआई शाखा में 25,99,171 रुपये, पीएनबी गोरखनाथ में 4,32,751 रुपये जमा हैं। इसके अलावा, एसबीआई नई दिल्ली में रुपये के तीन एफडीआर हैं। . गोरखनाथ के डाकघर से खरीदे गए 2,33,000 रुपये के कुल 12 किसान विकास पत्र भी योगी आदित्यनाथ के पास हैं।
योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपए की 20 ग्राम की कुंडल, 12 हजार रुपए की दस ग्राम रुद्राक्ष की सोने की चेन है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनके खिलाफ कोई केस है। 49 वर्षीय योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान (बीएससी) में स्नातक हैं।
2014 तक योगी के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थीं
2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थीं. इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और एक नई फॉर्च्यूनर शामिल हैं। उस समय भी उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं थी।