अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला ने प्रेमी की मां की चाकू से गोदकर की हत्या

मेरठ। देर रात मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर बीच सडक़ पर प्रेमी की मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मूल रूप से बंगाल की रहने वाली 30 वर्षीय सोनी मंगल पांडे नगर में घरेलू मेड का काम करती है। सोनी अपने पति को छोड़ चुकी है और अलग रहती है। मंगल पांडे नगर में ही दीपाली पत्नी गायक भी घरेलू मेड का काम करती है। सोनी के प्रेम संबंध दीपाली के बेटे विक्रम के साथ थे। दीपाली पिछले काफी समय से इसका विरोध कर रही थी। जिसके चलते तीन दिन पहले सोनी ने दीपाली की हत्या की प्लानिंग की और बाजार से चाकू खरीदा।
मौका मिलते ही सोनी ने मंगल पांडे नगर में एकता पार्क के पास से गुजर रही दीपाली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस द्वारा घायल दीपाली को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला सोनी को हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ मामले की जांच की जा रही है।