आध्यात्मलाइफस्टाइल

अपने प्रियजनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें आज के दिन की शुभकामनाएं

  • महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शंकर को समर्पित होता है।
  • 2022 में महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा ।
  • महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास की चतुर्दशी को रखा जाता है।

 सनातन धर्म में महाशिवरात्रि को बड़ा त्योहार माना गया है। 2022 में एक मार्च को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों, दोस्तों को अलग अंदाज में इन खास मैसेज, संदेश, शायरी के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

वो भोला है,
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर,
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,
महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights