दर्दनाक! प्यार में बाधा बन रही थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पति ने दूसरी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग के चक्कर में पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया है। प्यार में हैवान बन चुके पति की इस हरकत ने रिश्तों को शर्मसार किया है। पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के ब्यौना राजा गांव का है। यहां पर पति की हैवानियत सामने आई है। पति के प्रेम में बाधा बन रही पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। पहले तो पति ने उसके साथ मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। महिला शरीर में आग लगने से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जहां पर उसे इलाज के लिए कोंच सीएससी में भर्ती कराया।
पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए
गांव में हुई इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, गंभीर अवस्था में पुलिस ने भी महिला के बयान दर्ज किए। आग से झुलसी महिला कौशल्या देवी ने बताया कि मेरे पति रोहित पाल का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चलता है। आए दिन उससे झगड़ा होता था, लेकिन जब इंतेहा पार हुई तो उसने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जब इसका मैंने विरोध किया तो पेट्रोल डालकर मेरे शरीर में आग लगा दी। वहीं, पूरे मामले की जांच कर रहे सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेई ने बताया कि महिला को उसके पति के द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है, जो इस महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में हैं।