आठ साल से बेटी अदीरा को सबसे छुपाकर क्‍यों रखती रहीं Rani Mukerji? एक्‍ट्रेस का जवाब हर मां के लिए है पैगाम - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

आठ साल से बेटी अदीरा को सबसे छुपाकर क्‍यों रखती रहीं Rani Mukerji? एक्‍ट्रेस का जवाब हर मां के लिए है पैगाम

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में स्पेशल गेस्ट रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) की एंट्री हुईं। रानी और करीना दोनों ही असल जिंदगी में मां है। करीना के दो बेटे तैमूर और जेह हैं। रानी की एक बेटी है जिसका नाम अदीरा है। शो पर रानी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। रानी ने बताया कि मैं नहीं चाहती हूं कि आदीरा को लगे कि वो सेलिब्रिटी पेरेंट्स की बेटी है। रानी अपनी बेटी को सामान्य परवरिश देना चाहती है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपने मदरहुड के बारे में बात की। रानी ने करीना को बताया कि मैं नहीं चाहती हूं कि आदीरा को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिले है। उसे स्कूल में सामान्य बच्चों की तरह ट्रीट किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सेलिब्रिटी के बच्चों को बहुत अटेंशन मिलता है।

रानी ने कहा कि मेरे लिए ये जरूरी है कि आदीरा को महसूस हो कि वो इसलिए स्पेशल नहीं है कि उसे किसने जन्म दिया है। वो अपने काबिलियत और सफलताओं की वजह से खास होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी डिलवरी के 14 महीने बाद ही काम पर जाने लगी थी। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स बनने के बाद मदर ज्यादा हाइपर हो जाती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर इतने लंबे समय बाद जाने की वजह से मुझे लगता था कि मैं एक्टिंग भूल गई हूं।रानी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन रानी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 16 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कहानी एक मां के ईर्द गिर्द घूमती रहती हैं जो अपने बच्चों के लिए एक देश से भिड़ जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button