खेलमनोरंजन

अचानक बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर क्यों गए थे Krunal Pandya? मैच जीतने के बाद किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर मुंबई इंडियन्स (MI) से हो रही है. लखनऊ ने यहां पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के खिलाफ 177/3 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है, जिसमें मार्कस स्टोइनिस (89*) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (49) रिटायर्ड हर्ट का अहम योगदान रहा. लेकिन इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 49 रन पर मैदान छोड़कर सभी को हैरान कर दिया. यहां पर उनके पास अपने आईपीएल करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ने का मौका था, लेकिन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इसकी परवाह नहीं की.

इससे पहले लखनऊ की पारी मैच की शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी, जब पारी के तीसरे ही ओवर में उसने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. दीपक हुड्डा (5) और प्रेरक मांकड़ (0) लगातार 2 बॉल पर शिकार हो गए. अभी क्विंटन डी कॉक (16) सेट हो ही रहे थे कि पीयूष चावला ने पावरप्ले के बाद बॉलिंग पर आते ही उन्हें आउट कर दिया. लखनऊ की टीम सिर्फ 35 रनों पर 3 विकेट गंवा बैठी.

यहां से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए अभी 82 रन की साझेदारी अविजित ही थी कि क्रुणाल पांड्या को मैदान छोड़ना पड़ गया. दरअसल क्रुणाल 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से बचे लेकिन उनके पांव में कुछ खिंचाव आ गया और इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया. साफ दिख रहा था कि पांड्या को चलने में दिक्कत हो रही थी.

क्रुणाल पांड्या के नाम अब तक आईपीएल में एक ही हाफ सेंचुरी है, जो उन्होंने साल 2016 में मुंबई इंडियन्स की ओर से बनाई थी, जो उनका डेब्यू सीजन भी था. इसके बाद साल 2017 में के आईपीएल फाइनल में उन्होंने 47 रन बनाए थे और इसके बाद से वह आज से पहले कभी भी इस स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए थे. आज उन्होंने 49 रन पर पहुंचकर अपना 6 सीजन पुराना टॉप स्कोर क्रॉस किया लेकिन वह उसे फिफ्टी में तब्दील नहीं कर पाए.

अब उनकी जगह निकोलस पूरन ने मैदान पर एंट्री की, जिन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर अंतिम 4 ओवरों में 60 रन की साझेदारी की. इस दौरान पूरन के बल्ले से 8 गेंदों में 8 रन ही निकले, जबकि स्टोइनिस ने अकेले मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने 47 बॉल नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 चौके और 8 छक्के जड़कर अपनी टीम का स्कोर 177 पर पहुंचा दिया. हालांकि राहत की बात रही कि क्रुणाल पांड्या फील्डिंग के वक्त वापस मैदान पर दिखाई दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights