जब पुतिन को 8 साल की बच्ची की माननी पड़ी बात, अचानक घुमा दिया वित्त मंत्री को कॉल; फिर जो हुआ….
दुनिया को अपनी धमक दिखाने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बड़े दिलवाले हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुतिन एक मासूम बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते इस 8 साल की बच्ची पुतिन से न मिल पाने की वजह से काफी रो रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था.
दरअसल, लड़की डर्बेंट की सड़कों पर पुतिन का इंतजार कर रही थी लेकिन भीड़ के कारण वह उन्हें देख नहीं पाई. इस वजह से वह काफी परेशान हो गई और रोने लगी थी. इस मासूम का नाम रईसत अकीबोवा है. किसी ने इस अकीबोवा का रोते हुए वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते ही यह वीडियो जमकर वायरल हो गया.
यह वीडियो रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास भी पहुंच गया. फिर पुतिन ने उस 8 साल की मासूम को क्रेमलिन में आने का इनविटेशन भेजा. बच्ची अपने माता-पिता के साथ जब वहां पहुंची को राष्ट्रपति ने खुद उसका भव्य स्वागत किया. पुतिन को आते देख वह बच्ची दौड़कर उनके गले लग गई. इस दौरान दोनों हंसी मजाक करते नजर आए.
इस दौरान वह पुतिन की मेहमान बनी.पुतिन ने उसे अपनी सीट पर बिठाया. उससे काफी सारी बातें कीं. मुलाकात के दौरान पुतिन ने अपने मंत्रियों से भी उस मासूम की बात करवाई.