व्यापार
एनपीए आया काबू में तो खिल उठे सरकारी बैंक, मुनाफे में 50 फीसद की वृद्धि: निर्मला सीतारमण
सरकार के एनपीए घटाने के प्रयासों का असर सरकारी बैंकों के मुनाफे पर दिखने लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा, एनपीए घटने से सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में संयुक्त रूप से 50 फीसदी बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये पहुंच गया।
2022-23 की पहली छमाही में इन बैंकों का शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये पहुंच गया। सीतारमण ने ट्वीट में कहा, एनपीए को कम करने एवं सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास ठोस परिणाम दिखा रहे हैं। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 9 से 63 फीसदी घटा है। डूबे कर्ज के लिए ऊंचे प्रावधान की वजह से इनके मुनाफे में कमी आई है।
145 फीसदी तक बढ़ गया बैंकों का मुनाफा
- केनरा बैंक : शुद्ध लाभ 89% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये।
- यूको बैंक : 145 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये हो गया।
- बैंक ऑफ बड़ौदा : 58.70% बढ़कर 3,312.42 करोड़ रुपये।
- 10 अन्य बैंकों का लाभ 13 से 145% बढ़ा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 103 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ है।