मेरठ में दीपक के हत्यारे नहीं पकड़े जाने पर आमरण अनशन, सिर काटकर साथ ले गए थे
परीक्षितगढ़। ग्राम खजूरी में छह दिन पूर्व हुए दीपक की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। दीपक का सिर बरामद करने के लिए पुलिसकर्मियों ने खेतों में अभियान चलाया मगर कोई सफलता नहीं मिली। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
ग्राम खजूरी निवासी दीपक त्यागी की रविवार रात खेत में गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी उसका सिर भी ले गए थे जिसके विरोध में ग्रामीणों ने काफी हंगामा कर सड़क पर जाम लगा दिया था। राज्यमंत्री दिनेश खटीक और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आश्वासन पर परिजनों ने अगले दिन बिना सिर के ही दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया था। तभी से पुलिस दीपक का सिर बरामद करने और मुख्य आरोपी को पकड़ने को जुटी हुई है। सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच सहित पुलिस लगी हुई है। वहीं, पूछताछ के लिए दीपक की प्रेमिका और उसके परिजनों सहित करीब बीस लोगों से पूछताछ हो चुकी है मगर अभी तक भी कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को चार सौ मीटर तक नाले का पानी निकालकर सिर तलाश किया मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को मेरठ से पीएसी, आरएएफ की पांच गाड़ियों में सैकड़ों जवान मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल के आसपास के खेतों में सिर तलाश किया जो अभियान देर शाम तक चलता रहा मगर कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य व जम्मू कश्मीर के सहप्रभारी वीपी त्यागी ने गांव में पीड़ित परिजनों के बीच ही आमरण अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक सिर बरामद कर पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं लेगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उधर, अंडर ट्रेनी सीओ सुचिता सिंह ने बताया कि सिर और आरोपी की तलाश में सैकड़ों पुलिसकर्मियों और अनेक टीमें लगी हुई हैं। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।