Weather Update
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में गर्मी से राहत, तेज आंधी के साथ गिरी बारिश की बूंदें
दिल्ली एनसीआर में अचनाक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आसमान में काले बादल छा गए हैं। वहीं हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने इससे पहले चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि राजधानी दिल्ली समेत आस पास के राज्यों में अगले 2 घंटों में मौसम बदलेगा।
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदल गया है। आसमान में काले बादल छाए हैं और दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, इसके साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। अचानक मौसम बदलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में आज तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। सुबह से ही खिली तीखी धूप के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है।