ग्रेटर नोएडा
सेक्टर बीटा 1 में वाटर ड्रेन चेम्बरों को ओपन करवाया जाए/सीवर मैन हॉल बंद होने के संबंध में
श्रीमान एम के धारीवाल जी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि सेक्टर बीटा 1 में ड्रेन/सीवर मैन हॉल अधिकांश सेक्टर वासियों द्वारा बंद किए हुए हैं जिसके कारण पानी ड्रेन में ना जाकर सड़क पर बहता रहता है जिससे रोड जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती है अभी कुछ समय पहले सीईओ साहब के द्वारा सेक्टर वासियों को अवगत भी कराया गया था कि ड्रेन/सीवर मैन हॉल को खोल लिया जाए लेकिन कुछ लोगों ने ही वाटर ड्रेन चेम्बर ओपन किये मेरा आपसे निवेदन है कि सेक्टर बीटा 1 में वाटर ड्रेन/सीवर मैन हॉल जिसने भी बंद किए हुए हैं अब तो सेक्टर वासियो की माँग भी है कि वाटर ड्रेन चेम्बर ओपन होने चाहिए मेरा आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मुहिम को शुरू कराने का कष्ट करें।