अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 113 पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र मानसिह निवासी ग्राम मनकापुर, थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात हाल पता ग्राम पर्थला खंजरपुर नोएडा को सेक्टर 49 गुरूग्राम हरियाणा से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।उपरोक्त अभियुक्त थाना सैक्टर 63 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 93/2023 धारा 376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत वांछित चल रहा था।पीड़िता के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग का घटनास्थल थाना सेक्टर 113 नोएडा क्षेत्र पाया गया है जिसके फलस्वरूप उपरोक्त अभियोग की विवेचना थाना सेक्टर 63 नोएडा से थाना सेक्टर 113 नोएडा स्थानांतरित की गई है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।