ट्रैक्टर व ट्राली लेकर फरार हुआ वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से ट्रैक्टर व ट्राली बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना सुरजपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त नीतू पुत्र लाखन सिंह मूल निवासी-ग्राम पुरवा मंदा थाना अछल्दा जनपद औरेय्या हाल पता गुरुद्वारा रोड कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को एलजी सर्विस रोड पर स्थित रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से धोखाधड़ी कर ले जाया गया वादी का ट्रैक्टर सोनालिका मय ट्राली के बरामद कर लिया है। उपरोक्त अभियुक्त थाना सुरजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 165/2023 धारा 406,411 भादवि के अंतर्गत वांछित चल रहा था।अभियुक्त नीतू व यशवीर उर्फ एशवीर उपरोक्त 19 मार्च 2023 की रात्रि में वादी शिवम उपरोक्त का ट्रैक्टर व ट्राली लेकर फरार हो गये थे। अभियुक्त के साथी यशवीर की तलाश जारी है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।