अपराधउत्तर प्रदेश
नाली के विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार
शाहजहांपुर। बंडा थाना क्षेत्र में नाली के विवाद में मंगलवार को दिनदहाड़े ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बचाने आए परिजनों को भी लाठी-डंडे, भाला मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल परिजनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर के रहने वाले वागीशनाथ दीक्षित (45) का अपने पड़ोसी से रास्ता और नाली के निर्माण को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वागीशनाथ अपने दरवाजे पर नाली का निर्माण करा रहे थे। तभी 15-20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए वागीश को पीटना शुरू कर दिया। असलहे से उन्हें गोली मार दी। बचाने आए उनके भाई प्रमोद, बेटे आदेश, पत्नी मीरा व साला पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। वागीश को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक महीने से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को यह विवाद खूनी हो गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद बंडा, पुवायां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।