क्षत्रिय जन कल्याण समिति एनटीपीसी द्वारा विजयदशमी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । आज पूरे भारतवर्ष में विजयदशमी-दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल के भांति इस साल भी क्षत्रिय जन कल्याण समिति एनटीपीसी विद्युत नगर द्वारा विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन एवं हवन समारोह का आयोजन किया। यह पर्व महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल उपनगरी टाउनशिप गेट पर बड़े धूमधाम से मनाया। इस पर्व में क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी दादरी व बीजेपी के पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, दादरी विधायक सुपुत्र दीपक नागर व क्षत्रिय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पहले हवन व नारियल भंजन किया गया और उसके बाद शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के आखिरी में क्षत्रिय जन कल्याण समिति द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों के लिए प्रसाद वितरण करवाया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद शिवनंदन राघव, विजयपाल सिंह, यशपाल, विनोद, धनपाल, दिनेश, कप्तान सिंह, रामप्रकाश प्रधान,धर्मेंद्र सतवीर गहलोत,नरेंद्र प्रधान, विचित्र तोमर,विवेक सिसोदिया, मनोज राघव, राहुल राणा, रिंकू राणा व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।