रंगारंग कार्यक्रम से आज होगी विजय महोत्सव 2022 की शुरुआत
25 सि0 ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2022 का आगाज आज साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में रंगारंग कार्यक्रम से होगा।
बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से भी कमेटी के पदाधिकारियों के हौंसले पस्त नहीं हुए पूरे मैदान में पानी भर जाने के बाबजूद कमेटी ने हार नहीं मानी और अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह के नेतृत्व में सभी के प्रयासों से मैदान को सुखा कर कार्यक्रम करने के लिये तैयार कर लिया गया है।
मनोज गर्ग ने बताया कि आज शहर के 12 स्कूल व 12 एकेडमी के बच्चों द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति से विजय महोत्सव का रंगारंग आगाज हो जायेगा। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया 27 सितंबर से रामलीला मंचन की शुरुआत होगी। इस वर्ष रामलीला के साथ साथ नगरवासियों को आकर्षक झूले व मेले का भी लुफ्त लेने का अवसर मिलेगा।
कमेटी के सभी पदाधिकारी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।