‘ढाई हजार मर्डर किया है मेरा दादा’, यूपी पुलिस के सिपाही ने बाइक मैकेनिक को धमकाया
कानपुर: कहा जाता है कि जो खाकी वार्दी वाले पुलिसकर्मी होते हैं वह जनता की सुरक्षा और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. मगर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जो आला अफसरों की साख पर अपने कार्यों से दाग लगवाने से बाज नहीं आते है. शहर में शुक्रवार को नर्वल थाना के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दुबे का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने सभी के होश उड़ा दिए.
रास्ते में खड़े हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दुबे शराब के नशे में धुत होकर कहते हुए दिख रहे हैं ‘मैं कौशांबी का पंडित हूं, अभी मुझे नहीं जानते हो. मेरे दादा ने 2500 मर्डर किए थे’. इसके बाद वह प्रयागराज के नेताओं के नाम लेने लगता है और फिर अपशब्द भी कहते हुए दिख रहा है. खाकी की इस शर्मनाक कार्यशैली को देखते हुए एसीपी चकेरी अमरनाथ ने इस मामले की जानकारी डीसीपी पूर्वी को दी. जिसपर फौरन ही डीसीपी ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में कई आला अफसरों ने जब 2500 मर्डर वाली बात सुनी तो ठहाके भी लगाए.
पुलिसकर्मियों के पहले भी वीडियो हुए हैं वायरल: शहर में हेड कांस्टेबल के नशे में धुत होकर अंट-शंट बोलने का यह पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले भी शहर के कल्याणपुर, चकेरी समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों के नशे वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं. इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, कि ऐसे मामलों को अब गंभीरता से लेना होगा. जल्द ही जब पुलिसकर्मियों की बैठक होगी, तो उसमें इस तरह के कार्यों को न करने के निर्देश दिए जाएंगे. अगर, फिर भी कोई पुलिसकर्मी अपनी कारस्तानी से विभाग की छवि धूमिल करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.