केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, महाराष्ट्र में होगा सत्ता परिवर्तन, भाजपा बनाएगी सरकार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अग्निपथ केंद्र सरकार की अच्छी योजना है। इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सेना में चार साल की नौकरी के बाद दूसरे विभागों में नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे। उन्हें आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंनेे अपील की है कि युवा हिंसक आंदोलन न करें। विपक्षी राजनीति के लिए उन्हें भड़का रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कोई दिक्कत है तो अपनी बात सरकार के सामने रखें। गोरखपुर में एक योग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फतेहपुर जा रहे केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीतिक पर भी चर्चा की। कहा कि महाराष्ट्र में जल्द भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
शिवसेना के उद्धव ठाकरे से रूठे 35-36 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। बताया कि उद्धव ठाकरे संजय राउत के भड़काने पर निर्णय ले रहे हैं। इसके विरोध में मंत्री एकनाथ शिंदे ने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा के साथ आने का मन बनाया है।
नूपुर शर्मा के बयान को बताया गलत
केंद्रीय मंत्री ने नूपुर शर्मा के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि किसी को भी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। इसी के चलते पार्टी ने उन्हें निलंबित किया है।
अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड संगठन की ओर से केंद्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि सोशल मीडिया पर भीमराव आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणियां की जा रही हैं। वहीं नूपुर शर्मा पर दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की गई। इस दौरान शहरकाजी, धनीराम बौद्ध, पास्टर जितेंद्र, चौधरी अब्दुल्ला खान, गुफरान अहमद चांद, राहुल, अब्दुल रज्जाक मंसूरी आदि लोग रहे।