अज्ञात ठगों ने मानसिक रूप से बीमार युवती के इलाज की बात कहकर ठगे 1.23 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर नगर के राधा नगर निवासी मानसिक रूप से बीमार युवती को साइबर ठगों ने पूजा पाठ के बहाने उसका इलाज करने की बात कहकर 1.23 लाख रुपये की ठगी कर ली। बाद में युवती के पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले में अब साइबर थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राधा नगर निवासी राकेश खन्ना ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मोहल्ले में ही परचून की दुकान करते हैं। जिसका उनका व परिवार का भरण पोषण होता है। उनकी 28 वर्षीय पुत्री मानसिक बीमारी से जूझ रही है। जिसका उपचार चल रहा है। बताया कि उन्होंने दुकान के सामान के लिए करीब ढाई लाख रुपये घर पर रखे हुए थे। बताया कि गत 15 फरवरी को उनकी पुत्री के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। आरोपी ने उनकी पुत्री को कहा कि वह उनके इलाज के लिए व सभी परेशानी दूर करने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं। इसके एवज में आरोपी ने पहले अपने यूपीआई पर 1100 रुपये डलवाने को कहा।
इसके बाद आरोपी ने इसी तरह उनकी पुत्री से 1,23,900 रुपये अपने अलग-अलग यूपीआई में डलवा लिए। यह रकम उनकी पुत्री ने घर में रखे ढाई लाख रुपये में से निकाल कर विभिन्न साइबर कैफे संचालकों के माध्यम से डलवाई। पीड़ित ने जब दुकान के सामान के लिए रुपये निकाले तो उन्हें रकम की जानकारी हुई। आरोपियों ने बाद में भी उनकी पुत्री से रकम की मांग की, न देने पर आरोपियों ने गलत पूजा पाठ कर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच साइबर टीम द्वारा की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।