पुरबिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ बी के सिंह के आवास दिल्ली पर मुलाकात की
दिनांक 11/ 3/ 2022 दिन शुक्रवार को 1:00 बजे पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजीकृत )के तत्वाधान में गाजियाबाद जिले के पांचो विधानसभा के पूरब संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों के उपस्थिति में एक प्रतिनिधिमंडल जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ बी के सिंह के आवास दिल्ली पर मुलाकात किया पांचो विधानसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत से हुई जीत व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनने वाली भाजपा सरकार की खुशी में सभी लोगों ने देश के प्रधानमंत्री श्री मान नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदिनाथ जी के प्रति अपना आस्था व्यक्त करते हुए जय जय कार के नारों से के साथ माननीय सांसद जी का भव्य अभिनंदन सम्मान किया गया पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त की गई पूरब के लोगों जनरल साहब के हर कदम के साथ हमेशा चलते रहेंगे जिले के विकास में सहयोग देते रहेंगे यह सभी लोगों ने संकल्प किया उपस्थिति पुरबिया जन कल्याण परिषद (पंजीकृत ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह महासचिव पंडित राकेश तिवारी सचिव मनोज मुंगेरी उपाध्यक्ष कंचन तिवारी सदस्य प्रीति तिवारी हेमा देवी प्रवक्ता जय दीक्षित संजीव सिंह कोषाध्यक्ष तिलकराम पांडे राजाराम मौर्या जी हम सबके पूर्वांचल के सम्मान पूर्व डीआईजी सच्चिदानंद राय प्रदेश सह संयोजक सुशासन कानून व्यवस्था और उनके पूरी सहयोगी टीम मिथिलेश राय दीपक सूरज सिंह प्रमोद राय अभिषेक खोरा के युवा भाजपा नेता सतीश मिश्रा और टीम दलित सेना उत्तर प्रदेश अध्यक्ष साधु राम और टीम ने आज भव्य अभिनंदन जनरल साहब का सभी लोगों ने किया और जनरल साहब अपने आशीर्वचन से सबको सम्मानित किया जय हिंद जय भारत जय भाजपा भारत माता की जय हर हर महादेव.