अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान पर पलटा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत; सात घायल
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आई है. ट्रक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, तीन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर अयोध्या राजमार्ग (Sultanpur Ayodhya Highway) पर आज सुबह कूरेभार चौराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान पर पलट गया. ट्रक की चपेट में एक टेंपो भी आ गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. ट्रक के नीचे अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है.
राहत और बचाव का कार्य जारी
मौके पर जेसीबी को भी बुलाया गया है. भारी पुलिस बल (Police Force) के साथ राहत और बचाव का कार्य जारी है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. इस हादसे के चलते राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया है.