पंजाब। लुधियाना में रिश्ते तार-तार हुए हैं। यहां एक कलयुगी ताया ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। अदालत में चल रहे एक मामले में आरोपी ने युवती को गवाही देने के लिए कोर्ट बुलाया था। कोर्ट से वापस घर छोड़ने के बहाने आरोपी ताया उसे बहला-फुसला कर होटल ले गया। वहां लड़ाई-झगड़ा करने के बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकियां दी और वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस के पास पहुंची और आरोपी की करतूतों का खुलासा किया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने के बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ताया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी उसका ताया है। आरोपी का एक सिविल केस कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में आरोपी ताया ने युवती को गवाही देने के लिए अदालत बुलाया था। केस में उसकी गवाही नहीं हुई और अगली तारीख पड़ गई। आरोपी ने पीड़िता से उसे घर छोड़ने के लिए कह दिया। बहला फुसला कर उसे रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने होटल में ले गया। वहां आरोपी ने पहले युवती के साथ झगड़ा किया और उसे धमकियां दी कि वह उसके मुताबिक ही अदालत में गवाही दे ताकि उसका फायदा हो सके। इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाए और उसे धमकियां देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने किसी तरह से इसकी जानकारी परिवार को दी और हिम्मत जुटा परिवार ने छह दिन बाद पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।