उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद होते ही सबसे पहले राजनीतिक क्षेत्रीय दल, उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के मुताबिक उनकी पार्टी का चुनावी एजेंडा मुख्य रूप से पलायन, बेरोजगारी, भू कानून जैसे विषयों पर है, जिन्हें लेकर व जनता के बीच पहुंचेंगे. ऐरी ने कहा कि अगले एक हफ्ते के अंदर बचे हुए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी होगी. यूकेडी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यूकेडी की तरफ से कहा गया “21 साल राज्य गठन को हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य के आंदोलनकारियों की भावनाओं के विपरीत कार्य किया है. जिसका नतीजा प्रदेश में पलायन और स्थाई राजधानी और भू कानून जैसे मुद्दे अब परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं. प्रत्याशियों की पहली सूची में अधिकांश उम्मीदवार इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी को उम्मीद है कि वह इस बार बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे कर बेहतर परिणाम लाएंगे.”
विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट को लेकर यूकेडी की तरफ से कहा गया,”इस चुनावी मैदान में उनके मुख्य एजेंडे में भू कानून को प्रदेश में लागू करना प्राथमिकता के तौर पर रहेगा, क्योंकि राज्य बनने के 21 साल के बीत जाने के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस द्वारा बाहरी भू माफियाओं के वर्चस्व बढ़ने से उत्तराखंड की धरती पर बाहरी लोगों का कब्जा हुआ है. लेकिन यूकेडी अगर सत्ता में आती है तो कानून बनाकर राज्य के हितों की रक्षा की जाएगी.”
यूकेडी की पहली सूची में विधानसभा के प्रत्याशी
- द्वारहाट विधानसभा से पुष्पेश त्रिपाठी
- देवप्रयाग विधानसभा से दिवाकर भट्ट
- श्रीनगर विधानसभा से मोहन काला
- धनोल्टी विधानसभा से उषा पवार
- लैंसडाउन विधानसभा से एपी जुयाल
- अल्मोड़ा विधानसभा से भानु प्रकाश जोशी
- काशीपुर विधानसभा से मनोज डोबरिया
- यमकेश्वर विधानसभा से शांति प्रसाद भट्ट
- केदारनाथ विधानसभा से गजपाल सिंह रावत
- रायपुर विधानसभा से अनिल डोभाल
- ऋषिकेश विधानसभा से मोहन सिंह असवाल
- देहरादून कैंट विधानसभा से अनिरुद्ध काला
- चौबट्टाखाल विधानसभा से वीरेंद्र सिंह रावत
- टिहरी विधानसभा से उर्मिला
- किच्छा विधानसभा से जीवन सिंह नेगी
- डोईवाला विधानसभा से शिव प्रसाद सेमवाल