दिल्ली में दोस्ती के नाम पर धोखा, दो बहनों ने कर दी लाखों रुपये के गहनों की चोरी

एक ने मंदिर घुमाया, दूसरी ने अलमारी से साफ कर दिए गहने, दोनों गिरफ्तार
मोती नगर। दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां आपसी जान-पहचान का फायदा उठाकर दो बहनों ने एक महिला के घर से करीब 40 तोले सोने के गहनों की चोरी कर ली। साजिश इस कदर रची गई कि एक बहन पीड़िता को मंदिर ले जाने के बहाने बाहर ले गई, जबकि दूसरी ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर अलमारी से सारे गहने गायब कर दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुए सभी गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान करिश्मा (निवासी रणजीत नगर) और शिप्रा (निवासी रोहिणी सेक्टर 18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, करिश्मा तलाकशुदा है और अपने बच्चे के साथ रहती है, जबकि शिप्रा शादीशुदा है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 18 मई को बसई दारापुर निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने अपने घर से गहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अकेली रहती है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। कुछ दिन पहले ही वह अपनी बहन के पास से 40 तोले सोने के गहने लेकर आई थी और उन्हें अलमारी में रख दिया था। 17 मई को वह करिश्मा की बहन शिप्रा के साथ झंडेवालान मंदिर गई थी। रात को लौटने के बाद जब उसने अगली सुबह अलमारी खोली, तो गहने गायब थे।
शक के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो करिश्मा सीसीटीवी में घर में दाखिल होती नजर आई। पहले वह पुलिस से सच छिपाती रही, लेकिन जब फुटेज सामने रखा गया, तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि करिश्मा और शिप्रा को पीड़िता के गहनों की जानकारी थी और दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है और बरामद गहनों को वापस पीड़िता को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।