35 हजार रूपये के इनामी बाबरिया गिरोह के अंतर्राज्यीय चैन लुटेरे सहित दो लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बीटा टु पुलिस ने 35 हजार रूपये के इनामी बाबरिया गिरोह के अंतर्राज्यीय लुटेरे बाबू उर्फ जोगिन्दर पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली सहित उसके सह-अभियुक्त विक्की पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रामपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली के साथ नवादा गोल चक्कर के पास अल्फा-1 से गिरफ्तार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा और एक मोटरसाइकिल स्पलैंडर नंबर डीएल5 एसएएल 4596 बरामद की है।अभियुक्त बाबू उर्फ जोगिन्दर बाबरिया गिरोह का अंतर्राज्यीय चैन लुटेरा है जो चैन लूटने की घटनाओं के साथ साथ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटी गयी चैनों को ठिकाने लगाने का भी काम करता है। अभियुक्त बाबू उर्फ जोगिन्दर अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर हरियाणा राज्य,दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता है।अभियुक्त बाबू द्वारा अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर करीब दो दर्जन चैन लूट/स्नैचिंग की घटनाऐं कारित की गयी हैं जिनमें से चार घटनाऐं थाना बीटा टु क्षेत्र में चैन स्नैचिंग/लूट आदि की कारित की हैं। थाना बीटा टु क्षेत्र हुई घटनाओं में सम्मिलित सह अभियुक्तों को मार्च 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उस समय बाबू उपरोक्त मौके से फरार होने में सफल रहा था तभी से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त बाबू की गिरफ्तारी के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से 25000 रूपये का इनाम व इसी के साथ साथ अभियुक्त द्वारा जनपद करनाल में भी चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था उन घटनाओं में भी फरार चल रहा था जिस कारण जनपद करनाल हरियाणा से अभियुक्त बाबू की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये का इनाम घोषित था।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग 20 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।