
परिजनों ने एक अज्ञात युवक पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार। रुड़की के एक गांव में ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई नौवीं कक्षा की छात्रा ने मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने एक युवक पर छात्रा को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों के अनुसार, छात्रा को एक युवक लंबे समय से फोन पर ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। हालत बिगड़ने पर छात्रा को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार को नम आंखों से परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार किया। परिजनों का कहना है कि जिस युवक ने छात्रा को ब्लैकमेल किया, उसका सिर्फ फोन नंबर ही उनके पास है, नाम और पता उन्हें नहीं मालूम।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाल रही है, जिसे पीड़ित परिवार ने मुहैया कराया है।