हरदोई में दर्दनाक हादसा, बीच बचाव कर रही मां की गोद से गिरकर एक माह के मासूम बच्चे की मौत
अतरौली (हरदोई)। अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम कनौरा आंट में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीसरे पक्ष के एक दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट करने वाले पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे ग्राम कनौरा आंट में नफीस का लड़का एक दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। तभी रास्ते में रिजवान के लड़के से उसकी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। नफीस की पत्नी शबीना उलहना लेकर गई। आरोप है कि रिजवान और घरवालों ने मिलकर शबीना को भी पीटा। तब जैसे-तैसे मामला शांत हो गया। वहीं, शुक्रवार रात करीब नौ बजे गांव के राजेश की पत्नी सुमन एक माह के अपने बच्चे को लेकर तांत्रिक अलीरजा के यहां फूंक डलवाने गई थी। फूंक पड़ने के बाद सुमन अपने बच्चे को गोदी में लेकर नफीस और उसकी पत्नी के साथ वापस अपने घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में स्थित रिजवान के घर के पास से निकलते समय दोनों पक्षों में फिर मारपीट होने लगी। यह देखकर गोदी में बच्चे को लिए सुमन बीच बचाव करने लगी। तभी किसी ने सुमन को धक्का दे दिया, जिससे बच्चा गोदी से छूटकर जमीन पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस एक पक्ष से आसीन, रहीस, ताहिर, जहीर दूसरे पक्ष से नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला का कहना है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।