आज महिला समानता दिवस है
आज महिला समानता दिवस है। हमारे संविधान द्वारा महिलाओ को पुरूषों के समानांतर अधिकार प्रदान किये है। कानूनन महिलाओ को वह सभी अधिकार प्राप्त है जो पुरूषों के लिए है मगर यदि आम जीवन मे देखा जाये तो ये अधिकार सिर्फ किताबों तक सीमित होकर रह गए है। चाहे सामाजिक स्तर की बात हो या फिर राजनीतिक, शैक्षिक हो या आर्थिक, घरेलु हो या फिर कामकाजी स्तर की बात हो, हर स्तर पर महिलाओ के साथ भेदभाव साफतौर पर देखा जा सकता है , हम महिलाओ को अपने बराबर अधिकार देना ही नही चाहते, कहीं ना कहीं इसके पीछे पुरूषों का अभिमान-अहंकार- असुरक्षा का भाव और महिलाओ को अक्षम- अबला समझना जान पड़ता है जबकि जब जब भी महिलाओ को अवसर मिला है उन्होने अपनी क्षमता को साबित करते हुए हर क्षेत्र मे सफलता का परचम लहराया है। अब वक्त आ गया है जब हमें अपनी सोच मे बदलाव लाना होगा और महिलाओ को अवसर प्रदान करते हुए उन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित करना होगा और इसकी शुरूआत सबसे पहले घरेलु स्तर पर करनी होगी, अपने घर की महिलाओ बेटियों को समान भाव से देखना होगा उनका सम्मान करना होगा तभी हम अपने घर-परिवार-गांव-समाज-प्रदेश और राष्ट्र को उन्नत बना सकते है