चौथे चरण का मतदान है आज, बूथ पर जाने से पहले टाइमिंग जरूर पता कर लें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन नौ जिलों में बुधवार को मतदान होना है, वहां कोरोना संक्रमण काबू में हैं। बीते एक महीने पहले जब कोरोना की तीसरी लहर चरम पर थी तब से अब तक कुल 94.5 प्रतिशत सक्रिय केस घटे हैं। वहीं हरदोई जिले में 96 प्रतिशत और लखनऊ में 94 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। बाकी जिलों का भी यही हाल है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 540 नए रोगी मिले और 1135 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में एक महीने पहले जब कोरोना की तीसरी लहर चरम पर थी तब सक्रिय केस 96642 थे। अब यह घटकर 5693 रह गए हैं। यानी 90949 रोगी घटे हैं। 22 जनवरी को लखनऊ में 17532 रोगी थे और अब यह घटकर 959 रह गए हैं। यानी 94.5 प्रतिशत रोगी कम हुए हैं।
इसी तरह पीलीभीत में 364 से घटकर 48 मरीज रह गए हैं। यहां 86.8 प्रतिशत रोगी घटे हैं। लखीमपुर खीरी में 1476 से घटकर 243 रोगी रह गए हैं। यहां 83.5 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। सीतापुर में 632 से घटकर 108 मरीज रह गए हैं। यहां 82.9 प्रतिशत मरीज घटे हैं। हरदोई में 1254 से घटकर रोगी रह गए हैं। यहां 96 प्रतिशत मरीज घटे हैं।
उन्नाव में 274 से घटकर अब 77 मरीज रह गए हैं। यहां 71.8 प्रतिशत रोगी कम हुए हैं। इसी तरह महीने भर में रायबरेली में 721 से घटकर 136 रोगी रह गए हैं। यहां 81 प्रतिशत मरीज घटे हैं। बांदा में भी 223 से घटकर 29 रोगी बचे हैं। यहां 86.9 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। वहीं फतेहपुर में महीने भर पहले 278 रोगी थे और अब 59 मरीज हैं। यहां 78 प्रतिशत रोगी कम हुए हैं।
अब 48 जिलों में 50 से कम रोगी : उत्तर प्रदेश में अब 48 जिलों में कोरोना के 50 से कम मरीज हैं। सबसे ज्यादा 959 रोगी लखनऊ में हैं और सबसे कम महोबा में दो रोगी हैं। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है और संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत है।