Jhansi News: ललितपुर में युवक ने भगवान शिव को खुश करने के लिए जय भोलेनाथ बोल काटी गर्दन, अस्पताल में भर्ती
यूपी के ललितपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक भगवान शिव को खुश करने के लिए कुछ ऐसा कर डाला, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। युवक मंगलवर को शिव मंदिर गया और शीश चढ़ाने के लिए कटर से अपनी गर्दन रेत डाली। गंभीर हालत में परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल आए। जहां से चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुरा में रहने वाले दीपक पुत्र पलटू लाल कुशवाहा खेतीबाड़ी में परिजनों का हाथ बटाते हैं। मंगलवार को वह गांव के मंदिर गए। हाथ में कटर मशीन लेकर उन्होंने पास में बैठे ग्रामीणों से स्विच ऑन करने के लिए कहा।
ग्रामीणों ने जब उसकी बात को अनसुना किया तब युवक ने मशीन को खुद चालू करके अपनी गर्दन के पिछले हिस्से को रेत दिया। यह देखकर आस पास बैठे लोगों के मुंह से चीख निकल गई। उन्होंने आनन-फानन में मशीन को बंद किया और युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। युवक के बड़े भाई देवराज ने बताया की दीपक अपना शीश चढ़ाने के लिए मंदिर गया था, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया। युवक केस कदम को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
गर्दन पर औजार लगते ही लहूलुहान हो गया युवक
मंदिर में युवक ने जब अपनी गर्दन पर कटर मशीन चलाई तो लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। चारों तक खून ही खून नजर आने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत उठाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार औजार लगने की वजह से गर्दन काफी हद तक कट गई है।
दीपक की आवाज सुनते ही दौड़े ग्रामीण
शिव मंदिर पहुंचे दीपक की आवाज इतनी तेज थी मंदिर घूमने आए अन्य ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने देखा कि दीपक खून से लहूलुहान हालत में पड़ा है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी घर वालों को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। दीपक के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा शिव का भक्त था। वह उनके दर्शन पाना चाहता था। वह कई बार शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ भी करने की बात बोल चुका है।