ग्रेटर नोएडा

आजादी की गौरवमयी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है

आजादी की गौरवमयी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है ऐसे में आजादी के सफर को देशवासियों के साथ साझा करने के क्रम में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने 4 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है। जिसकी शुभारंभ संगठन सदस्यों ने आज गौतमबुद्धनगर के खेड़ा चौगानपुर में तिरंगा मार्च निकाल कर किया। तिरंगा मार्च में संगठन सदस्यों के साथ एम आर एम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि आजादी की 75वी वर्षगांठ देशवासियों के लिए ऐतिहासिक और गौरवमय पल है इस आजादी के लिए हमारे असंख्य महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। स्कूल प्रबंधक अजयपाल भाटी ने कहा कि इन 75 सालों में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है जिस कारण आज भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा है हम सभी देशवासियों को तिरंगे का मान सम्मान बनाये रखने के लिए अपनी युवा पीढ़ी को देश के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना होगा। वहीं उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया कि संगठन द्वारा “आजादी का अमृतमहोत्सव” अभियान अंतर्गत 4 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रदेश एवं जिला इकाइयों द्वारा जगह जगह देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के साथ स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष एवं आजादी के 75 वर्ष की उपलब्धियां साझा की जायेगी। इस अवसर नरेस कुमार, ज्योति, रिंकी, चरणदास आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights