तीमारदार ने चाय बेचने वाले बच्चे को पीटा, जांच शुरू - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

तीमारदार ने चाय बेचने वाले बच्चे को पीटा, जांच शुरू

कानपुर। हैलट स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल में पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए आए तीमारदार ने चाय बेचने वाले बच्चे को पीट दिया। दुकान पहुंचकर जमकर कुर्सियां चलाई और पथराव किया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जच्चा-बच्चा अस्पताल के बाहर अशोक की चाय और परचून की दुकान है। उनके बेटे अभि और शिवा इसे चलाते हैं। अभि ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले किदवईनगर निवासी मोहम्मद शमीम ने अपनी गर्भवती पत्नी मिजबा को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। उसकी पत्नी बार-बार ऑपरेशन न कराने को लेकर हंगामा कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शमीम नशे में धुत था। उनकी दुकान का कर्मचारी रेहान वार्डों में तीमारदारों को चाय देने गया था। इसी दौरान शमीम ने रेहान को पीट दिया। दुकान के बाहर रखी कुर्सियां भी फेंक दी।

आसपास के लोगों ने विरोध किया तो पथराव भी किया। दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि पुलिस टीम पहुंचने से पहले आरोपी पत्नी के साथ ई-रिक्शे से भाग गया। इस बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर स्वरूपनगर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि वीडियो दो से तीन पुराना है। दुकानदार ने तहरीर नहीं दी। फिर भी आरोपी को चिह्नित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button