पुलिस मुठभेड़ में तीन गोतस्कर घायल, बेगमाबाद के जंगल में हुई कार्रवाई
मेरठ में पुलिस और गोतस्करों के बीच आज बड़ी मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे चली दोनों ओर से गोली चलती रही। गो तस्करों द्वारा की गई फायरिंंग में पुलिस की टीम बाल-बाल बची।
चारों ओर से घिरा देख शुरू की फायरिंग
सरधना थाना क्षेत्र के बेगमाबाद जंगल में सोमवार 19 दिसंबर को पुलिस की गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। चारों ओर से घिरा देख गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने गो तस्करों की फायरिंग का जवाब दिया।
बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की जानकारी आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर अन्य कई थानों का फोर्स भी भेजा गया। इस दौरान तीन गो तस्करों को पुलिस की गोली लगी। जिससे वो घायल हो गए। पुलिस ने घायल गो तस्करों के पास से धारदार चाकू, बोरी व तमंचे बरामद किए।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सोमवार मुखबिर की सूचना पर बेगमाबाद के जंगल में पुलिस फोर्स सहित पहुंचे। उस समय गोतस्कर गोकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को अपनी ओर आता देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल आरोपी खिर्वा जलालपुर निवासी आसिफ, टेहरकी निवासी नाजर उर्फ नजर के बांए पैर और थाना लिसाड़ी गेट समर गार्डन निवासी आस मोहम्म्द हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।