दिल्ली में किन्नर बनकर वसूली कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

आईएमओ ऐप से बांग्लादेश में रिश्तेदारों से कर रहे थे संपर्क, एजेंट के जरिए देश में घुसे थे
दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें किन्नर का भेष धरकर ट्रैफिक सिग्नलों पर जबरन वसूली करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आजादपुर की नई सब्जी मंडी इलाके से पकड़ा गया, जहां वे लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपी — मोहम्मद मकसुदा (40), अब्दुल हकीम (33) और फईम पायल — मूल रूप से बांग्लादेश के ढाका के रहने वाले हैं। ये भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर दिल्ली पहुंचे और पहचान छिपाने के लिए किन्नर का भेष अपनाकर ट्रैफिक सिग्नलों पर उगाही करने लगे।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, “ऑपरेशन फेस वॉश” नामक एक विशेष अभियान के तहत अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए निगरानी तेज़ की गई है। इसी क्रम में विदेशी प्रकोष्ठ के निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर तकनीकी और मैदानी निगरानी रखनी शुरू की।
मई 2025 में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग किन्नर बनकर दिल्ली में ट्रैफिक सिग्नलों पर सक्रिय हैं। 8 मई को विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास छापा मारकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से चार स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिनमें आईएमओ ऐप के जरिए ये अपने बांग्लादेश स्थित रिश्तेदारों से संपर्क में रहते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एजेंटों की मदद से बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में सिग्नलों पर इस तरह की उगाही गैरकानूनी मानी जाती है, इसलिए उन्होंने भारत में यह रास्ता अपनाया।
फिलहाल, तीनों आरोपियों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में पेश किया गया, जहां से उन्हें हिरासत केंद्र भेज दिया गया है और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।