शामली में बाप-बेटे का अपहरण कर हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, आरोपित सिपाही की तलाश तेज
धला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस 5 टीम गठित कर दबिश दे रही है। लापरवाही में पीवीआर पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
बीते बुधवार देर शाम गांव सल्फा निवासी पप्पू किसान के खेत की टूयूबवेल के 2 लोगों के गोली लगे शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली, क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला ने मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के क्षेत्र का मौका मुआयना किया गया। पूछताछ करने पर मृतकों की पहचान भूपेन्द्र उम्र 45 वर्ष तथा अर्जुन उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी सैनिक बिहार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के रूप में हुई है । जानकारी प्राप्त हुई की मृतक भूपेन्द्र द्वारा विपक्षी विक्रान्त व अर्जुन से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लिये थे, जिनको लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। उसी विवाद को लेकर विक्रांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूपेन्द्र व अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक भूपेंद्र की मां सुरेश की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण विक्रांत, अर्जुन, मोनू, विरेन्द्र, मुदरेश व शिवानी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके चलते अर्जुन, मुदरेश व शिवानी को थाना कांधला पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शामली के निर्देशन में 05 टीमों को लगाया गया है।