किन्नर की हत्या कर कुएं में फेंका शव, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। लापता किन्नर की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो हत्यारोपियों ने किन्नर के सिर के पहले बाल काटे थे, फिर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कछवां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल ऑटो व दो मोबाइल बरामद किया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित हॉल में पत्रकारों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अनाव बच्छाव निवासी किन्नर चंदन पटेल उर्फ चांदनी के लापता होने पर 16 सितंबर को उसके गुट के लोगों ने कछवां थाना क्षेत्र के कुछ किन्नर पर अपहरण करने का आरोप लगाया। मामले में 17 सितंबर को लापता किन्नर की मां चमेली देवी की तहरीर पर पुलिस ने शहनाज व उसके साथियों पर अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
18 सितंबर को किन्नर चंदन का शव वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पीलोरी गांव में बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों ने अपहरण करने वाले आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया। मामले में सीओ सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में कछवां पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने व शव छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।