रात मे कम्पनी मे चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बिजली के तार के 23 बण्डल सहित अवैध असलहा बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना इकोटेक थ्री पुलिस ने रात मे कम्पनी मे चोरी करने वाले तीन चोरों सोनू कुमार पुत्र विरेसम निवासी ग्राम हिरोंदी थाना मलावन जनपद एटा वर्तमान निवासी मनीष भाटी के मकान मे ग्राम डेरीन थाना इकोटेक थ्री गौतमबुद्धनगर,अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम रबुपुरा थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर इशाक मोहम्मद पुत्र मुक्खू निवासी ग्राम धनोरी थाना बिलसी जनपद बदायूं को डेबू कम्पनी के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग तीन लाख रुपये कीमत के बिजली के तार के 23 बण्डल तार, एक मोबाइल फोन और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्त सोनू द्वारा अपने बाल अपचारी साथी के साथ मिलकर रात के समय कम्पनी की खिड़की व खिड़की का शीशा तोड़कर कम्पनी से तारों के बन्डल चोरी किये गये थे।अभियुक्त अलाउद्दीन व इशाक मोहम्मद कबाड़ी का काम करते है अभियुक्तों द्वारा चोरी किया गया माल कम दाम पर खरीदा जाता था। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।