नकली दवाईयों का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना फेस थ्री पुलिस ने नकली दवाईयो का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने वाले तीन अभियुक्तों अतुल रावत पुत्र भूपेन्द्र कुमार रावत निवासी फ्लैट नंबर 801 टावर एसटर एस के ए ग्रीन आर्च सेक्टर-16 बी थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67 थाना फेस थ्री गौतमबुद्धनगर, तुहिन भट्टाचार्य पुत्र तुलसी माधव भट्टाचार्य निवासी पोस्ट बोसी घाट सार आर्यन रोड जिला 24 उत्तर परगना वेस्ट बंगाल वर्तमान पता पी-1804 पैनोसिस सेक्ट-70 नोएडा कम्पनी पता बी 48,49 सेक्टर-67 नोएडा, मूल सिंह पुत्र कुवर पाल सिंह निवासी सी 201 सेक्टर-23 संजय नगर थाना कविनगर गाजियाबाद वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67 नोएडा को कम्पनी मैसर्स मैरियम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड बी-48 सेक्टर-67 से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।जिसके सम्बन्ध में थाना फेस थ्री पर मुकदमा अपराध संख्या 92/23 धारा 274,275, 276 भादवि व 17/17ए/17बी औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 ड्रग्स निरीक्षक द्वारा पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं।अभियुक्तों द्वारा नकली दवाईयों का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने का अपराध कारित किया है। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।