अपराधउत्तर प्रदेश
दोस्ती नहीं करने पर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव की ट्यूशन जा रही 12वीं की छात्रा को दोस्ती नहीं करने पर शोहदे ने जान से मारने की धमकी दी है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी सोमवार की सुबह 5:30 बजे घर से ट्यूशन के लिए निकली गई। रास्ते में एक युवक ने उसे रोक लिया। उससे दोस्ती करने के लिए कहा। मना करने पर धमकाया।
कहा कि दोस्ती नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। शोहदे की धमकी से घबराकर छात्रा घर लौट आई। परिजनों के मुताबिक पूर्व में भी शोहदा छात्रा को परेशान कर चुका है। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल और ट्यूशन जाना बंद कर दिया था। थानाध्यक्ष बरहन ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।