उत्तराखंड के जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर हरिद्वार में 22 से 26 जून तक थर्ड रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन कप का आयोजन हुआ |
उत्तर प्रदेश रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव और स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया की इस फेडरेशन कप का आयोजन रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तराखंड रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया |
इस कप में देश के अलग-अलग राज्यों गुजरात, तमिल नाडु, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, समेत 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया था |
जिसमे जिले के 6 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश टीम तीसरे स्थान पर रही |
ये सभी बच्चे ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा स्केटिंग का अभ्यास करते है
यूपी अंडर-14 टीम ने सेमी फाइनल मुकाबले में हरियाणा टीम के खिलाफ पहली बास्केट 1 प्वाइंटर अगस्त्य ने की और दूसरी बास्केट यूपी टीम के कप्तान रिशिश सिंह ने 1 प्वाइंटर मारकर 2-0 से हरियाणा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया |
मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के भाजपा विधायक श्री मधन कौशिक रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम को सेकंड रनर अप ट्राफी प्रमाण पत्र और मैडल पहनाकर यूपी टीम को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
1) पहले स्थान पर गुजरात
2) दूसरे स्थान पर तमिल नाडु
3) तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश
बच्चों के नाम इस प्रकार है
1) रिशीश सिंह ( कप्तान )
2) सक्षम टुटेजा
3) रेहान टुटेजा
4) अगस्त्य
5) पुलकित परासर
6) प्रिंस चौधरी