रोहतक। महम थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसे चोरों ने पहले गहने चुराए फिर घर में सो रही 13 साल की नाबालिग किशोरी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। साथ ही कपड़े तक फाड़ दिए। महम थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ चोरी के प्रयास सहित पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस में दी शिकायत में गृहणी ने बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है।
26 दिसंबर दोपहर दो बजे वह अपने पति के साथ खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए घर से चली गई। घर में तीन नाबालिग बच्चे थे जिसकी उम्र 4 ,5 व 13 साल है। पीछे से बच्चाें का खाना बनाने व खिलाने के लिए मेड के छोड़कर गए थे। रात को 9 से 10 बजे के बीच गांव के ही दो युवक तलवार लेकर घर में घुस गए। आरोप है कि युवकों ने पहले घर में रखे जेवरात चोरी किए।
उसके बाद घर में सो रही 13 वर्षीय भतीजी के साथ छोड़छाड़ की तथा उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके चीखने की आवाज सुनकर घर में सो रही मेड जाग गई तथा आरोपियों ने मेड व बच्ची को मारने की कोशिश की। शोर मचाने के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों से उनके परिवार को जान का खतरा है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने गांव के ही दो नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू की है।