शादी से लौटे, सो गए… रात में चोरों ने कर डाला सब साफ

पुपरी के भिट्ठा धरमपुर में चौकीदार के घर चोरी, स्कॉर्पियो से फरार हुए चोर
बिहार। सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक चौकीदार के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति, नकदी और मवेशी चुरा लिए।
घटना भिट्ठा धरमपुर गांव की है, जहां पुपरी थाना में पदस्थापित चौकीदार रामदेव रॉय के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। रामदेव रॉय ने बताया कि वे एक शादी समारोह से रात करीब 12 बजे लौटे और थककर सो गए। इसी बीच, चोर घर में दाखिल हो गए।
परिवार के अन्य सदस्य ऊपर के मंजिल पर सो रहे थे, जबकि नीचे रखे कमरे से बहू के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती सामान और नकदी चुरा ली गई। चोरों का दुस्साहस इतना अधिक था कि वे घर से तीन खस्सी और एक बकरा भी ले उड़े।
चोरी की आहट पर रामदेव रॉय की पत्नी की नींद खुली और शोर मचाया, जिससे रामदेव भी जागे, लेकिन तब तक चोर स्कॉर्पियो से फरार हो चुके थे। इस घटना ने गांव में भय का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।