प्रयागराज में मेडिकल कालेज के छात्रों के बीच मारपीट, होटल में तोडफ़ोड़ और हंगामा भी किया
सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के पास पुलिस चौकी से कुछ दूर पर स्थित रेस्टोरेंट में जमकर बवाल हुआ। यहां दो गुटों में भिड़ंत के बाद एक पक्ष ने भीतर घुसकर मारपीट शुरू कर दी और जमकर तोड़फोड़ भी की। मामले में एक पक्ष मेडिकल कॉलेज के छात्रों का था जिन्होंने साथी को पीटने का आरोप लगाकर हंगामा भी किया। बड़ी संख्या में छात्रों के जमावड़े की सूचना पर हड़कंप मच गया और कई थानों की फोर्स पहुंच गई। बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया। पुलिस देर रात तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर मिलने की बात से इंकार करती रही।
घटना 9.30 बजे रात की है। सुभाष चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही एक रेस्टोरेंट है। रविवार को भी यहां लोग जुटे थे। उधर, मेडिकल कॉलेज का एक छात्र भी दोस्तों संग यहां बर्थडे मनाने पहुंचा था। इसी दौरान उनका किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ युवकों से विवाद हो गया। उसने सूचना दी तो मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ भी की गई। उधर, छात्रों का भारी जमावड़ा देख कर्मचारियों ने खुद को रेस्टोरेंट के भीतर बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी।
मामला मेडिकल छात्रों का था, ऐसे में कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई। सिविल लाइंस के साथ ही खुल्दाबाद, कोतवाली थाने की फोर्स भी आ गई। मेडिकल छात्र साथी को रेस्टोरेंट में बंद कर पीटने का आरोप लगा रहे थे। पूछताछ में कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मेडिकल छात्रों ने भीतर घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। सीओ सिविल लाइंस संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।