युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, छह माह पहले हुई थी भाई की हत्या, मामला दर्ज
दिल्ली। नारायणा इलाके में शनिवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मनोज (36) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि छह माह पहले भी आरोपियों ने मनोज के भाई की भी हत्या कर दी थी। पुलिस अब तक उनके हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है। परिवार वालों ने रविवार को शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिवार वाले शव को लेकर गए। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
शनिवार रात पुलिस को आई ब्लॉक नारायणा के माता मंदिर के पास एक पार्क में मनोज की चाकू मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने सारे साक्ष्य हासिल करने के बाद शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ताल में पता चला कि मनोज के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए हैं। पुलिस ने हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में कर लिया है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जानकारी हासिल कर रही है। परिवार वालों ने कुछ लोगाें पर हत्या का आरोप लगाया है।
मनोज की बहन किरण ने बताया कि वह शादीशुदा था। उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं। वह निजी कंपनी में काम करता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या क्यों की गई है, यह परिवार वालों को भी नहीं पता है। उन्होंने इलाके में रहने वाले एक विशेष समुदाय के युवकों पर हत्या का शक जताया है। उन्होंने बताया कि करीब छह माह पहले उनके बड़े भाई प्रमोद की भी वहीं हत्या कर दी थी, जहां मनोज की हत्या की गई है। प्रमोद भी शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। किरण ने बताया कि प्रमोद की हत्या में शामिल आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।
उन्होंने बताया कि प्रमोद जिस मंजिल पर रहते थे। उसके नीचे के मंजिल पर एक लड़की रहती थी। वह किसी लड़के से बात करती थी। जब भी लड़के का फोन आता था तो वह प्रमोद की मंजिल पर आकर बात करती थी। परिवार वालों का आरोप है कि प्रमोद की हत्या के बाद उनलोगों ने पुलिस को सारी बात बताई, लेकिन पुलिस ने न तो लड़की से पूछताछ की और न ही लड़के से। परिवार वालों को शक है कि मनोज की भी उन्हीं आरोपियों ने हत्या की है, जिसने प्रमोद की हत्या की थी।
किरण ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग को लेकर परिवार वालों ने नारायणा इलाके में सड़क जाम कर दिया। जाम लगाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि जाम लगते ही पुलिस वालों ने उन्हें जबरन वहां से हटाने की कोशिश की और परिवार वालों से हाथापाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए तुरंत कई टीमें गठित कर दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।