युवक ने पत्नी की गला और हाथों की कलाई काटकर की हत्या, मृतिका की बहन ने किया खुलासा

आगरा। नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की गला और हाथों की कलाई काटकर हत्या कर दी। तीन दिन तक घर के अंदर रखे शव के साथ ही रहा। फोन बंद जाने पर मृतिका की बहन जब पहुंची, तब हत्या का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भोपाल की रहने वाली पार्वती अपने माता पिता की मौत के बाद लोहामंडी राजनगर में अपनी बड़ी बहन गीता के साथ रहती थी। इस दौरान सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से प्यार हो गया।
उसने शक्ति के साथ ही शादी कर ली। इसके बाद वो पति के साथ रहने लगी। उन दोनों के बीच इस दौरान क्या हुआ, किसी को जानकारी नहीं है। पार्वती की बड़ी बहन गीता ने बताया कि पिछले तीन दिन से पार्वती का फोन बंद जा रहा था। शक्ति भी बात नहीं करवा रहा था। इस पर उन्हें शक हुआ। सोमवार रात वह अपने पति के साथ पार्वती के ससुराल पहुंची। घर के अंदर जाकर देखा तो पार्वती का शव चारपाई पर पड़ा था।धारदार हथियार से उसकी गर्दन और दोनों हाथों की कलाई कटी थी। बहन की ये हालत देख वो चीखने चिल्लाने लगी।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। गीता ने बताया कि शक्ति और उसके परिजन पार्वती को मारकर घर के अंदर ही ठिकाने लगाने वाले थे। इस बीच वो पहुंच गई और हत्याकांड का खुलासा हो गया। वहीं पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।